मसूरी: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिससे जगह-जगह मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मसूरी के मुख्य सड़क का पुश्ता गिर गया.जिसके बाद सड़क के नीचे वाल्मीकि बस्ती में पुश्ते के गिरने से आए मलबे और पत्थर से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं, देर रात को हुए इस हादसे में लोगों की जान बाल-बाल बची.
वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले राजेंद्र, रविन्द्र और अशोक ने बताया कि अचानक रात को सड़क का पुश्ता गिरने से मलबा और पत्थर उनके घर पर जा गिरे. जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी और अपने परिवार की जान बचाई.