मसूरीःराज्य में प्राकृतिक आपदा का प्रकोप थम नहीं रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार देहरादून मार्ग पर देर रात पेट्रोल पंप के पास सनी लॉज बिल्डिंग का एक बड़ा भाग भारी भूस्खलन से उसके नीचे बने दो मकानों पर जा गिरा, जिससे मकान का ऊपरी भाग क्षतिग्रस्त हो गया.
मकान में रह रहे करीब 7 परिवारों ने बड़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाई. घटना बीते देर रात करीब 10 बजे की है. बारिश होने पर सनी लॉज का एक बड़ा भाग उसके नीचे दो मकानों पर जा गिरा, जिससे मकान में रह रहे 7 परिवारों की जान बाल-बाल बची.
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी प्रशासन और पुलिस कोतवाल भावना कैंथोला घटना स्थल पर पहुंची. सभी परिवार के सदस्यों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक गणेश जोशी, सभासद जसोदा शर्मा, मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के साथ मौके पर पहुंचे.
घटनास्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि भूस्खलन से हुए नुकसान का आंकलन होने के बाद उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को मदद दी जाएगी.