मसूरी: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही है. सुमित्रा भवन क्षेत्र के दो भवनों की नींव की दीवार गिरने से खतरा पैदा हो गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. इसके चलते भवन में रह रहे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
भूस्खलन के चलते 2 भवनों पर मंडराया खतरा. गौर हो कि सुमित्रा भवन के पास हुए भूस्खलन की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके चलते मसूरी एसडीएम गोपाल राम बिनवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मौके पर पहुंचकर भवनों का निरीक्षण किया. साथ ही पीड़ित परिवार के हालचाल जानकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी आपदाः प्रशासन का ये सच आया सामने, ग्रामीण बोले- सुन ली होती गुहार तो बच जाती जिंदगियां
एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को भूस्खलन से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए, जिससे पीड़ित परिवार की मदद के लिए रिपोर्ट को शासन स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि तेज बारिश होने के कारण सुरेंद्र और उसके पड़ोसी का सुमित्रा भवन क्षेत्र में स्थित भवन के पुस्ता का बड़ा भाग गिरने से मकान पर खतरा मंडराने लगा है, जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने बताया कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. साथ ही प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी की जा रही है.