देहरादून:विकासनगर पुलिस ने हरियाणवी मॉडल सहित 2 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि हरियाणवी मॉडल कोरोना कर्फ्यू में काम न मिलने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रही थी.
एसएसपी प्रमोद कुमार की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही नशा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और नशे की रोकथाम के लिए टीम गठित की गई. टीम ने दो तस्कर प्रवीण राणा और शिवानी यादव निवासी फ्लैट नंबर-5 सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून को 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस टीम ने तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही ब्रेजा कार को भी कब्जे में लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान हरियाणा की शिवानी यादव के तौर पर हुई है. उसका साथी देहरादून निवासी प्रवीण राणा है. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी हेरोइन मिर्जापुर (यूपी) से लेकर आए थे.
पढ़ें:नदी में मछली पकड़ने के दौरान अचानक बढ़ा जलस्तर, युवकों ने दौड़ कर बचाई जान
प्रवीण बागों ठेकेदारी करता है. जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडल और डांसर है और उसके कई डांस वीडियोज भी सोशल साइट्स पर हैं. लॉकडाउन के बाद से ही उसे काम नहीं मिल रहा था और वो आर्थिक रूप से काफी परेशान थी. जिसके चलते उसने स्मैक तस्करी का रास्ता पकड़ा. ये दोनों भी हेरोइन पीने के आदी हैं. कोरोना कर्फ्यू में खर्चा न होने के कारण स्मैक बेचकर अपना खर्चा चला रहे थे. पुलिस दोनों से तस्करों के नेटवर्क की जानकारी ले रही है.