उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः डाकपत्थर में लड़कियों के गुटों में मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल - लड़कियों की लड़ाई का वीडियो

देहरादून के डाकपत्थर में नाबालिग लड़कियों के दो गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. सभी लड़कियां एक ही विद्यालय की छात्राएं हैं.

vikashnagar
विकासनगर

By

Published : Mar 7, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:26 PM IST

विकासनगरः देहरादून के डाकपत्थर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नाबालिग लड़कियों के दो ग्रुप आपस में लड़ रहे हैं. लड़ाई एक-दूसरे पर कमेंट्स को लेकर हुई है. वीडियो डाकपत्थर का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवा भी बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लड़कियों की लड़ाई का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़कियां क्षेत्र के ही एक विद्यालय की छात्राएं हैं. वीडियो डाकपत्थर के तिकोनिया पार्क का बताया जा रहा. उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़कियां नाबालिग हैं. एक दूसरे को जानती हैं. किसी बात को लेकर आपस में युवतियों का झगड़ा हो गया.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: लक्ष्मण झूला पुल के तारों पर युवती का 'जानलेवा' स्टंट, देखें वीडियो

डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया लड़कियों के परिजनों को पुलिस चौकी बुलाया गया था. साथ ही उन्हें डांट-फटकार भी लगाई गई है. परिजनों ने दोबारा ऐसी हरकतें न होने का भरोसा दिया है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details