विकासनगरः देहरादून के डाकपत्थर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नाबालिग लड़कियों के दो ग्रुप आपस में लड़ रहे हैं. लड़ाई एक-दूसरे पर कमेंट्स को लेकर हुई है. वीडियो डाकपत्थर का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवा भी बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लड़कियों की लड़ाई का वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि लड़कियां क्षेत्र के ही एक विद्यालय की छात्राएं हैं. वीडियो डाकपत्थर के तिकोनिया पार्क का बताया जा रहा. उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़कियां नाबालिग हैं. एक दूसरे को जानती हैं. किसी बात को लेकर आपस में युवतियों का झगड़ा हो गया.