उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: Flipkart के दो डिलीवरी ब्वॉय ने सामान बेचकर खूब की मौज, अब पहुंचे हवालात - थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सतेंद्र सिंह बिष्ट

आपने अक्सर ऑनलाइन सामान मंगाने पर ठगी की खबरें सुनीं होगी, लेकिन देहरादून में तो फ्लिपकार्ट कंपनी के दो डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर देने की बजाय किसी और को ही सामान बेच डाली. इतना ही नहीं उस पैसे से जमकर न्यू ईयर का जश्न मनाया, लेकिन उन्हें क्या पता कि उनकी ये मौज कुछ देर की है. अब दोनों डिलीवरी ब्वॉय पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Flipkart delivery boy arrested
फ्लिपकार्ट कंपनी के दो डिलीवरी ब्वॉय अरेस्ट

By

Published : Jan 3, 2022, 9:00 PM IST

देहरादूनःनए साल पर डिलीवरी का सामान बेच कर मौज लेने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के दो डिलीवरी ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दोनों डिलीवरी ब्वॉय के पास लाखों के सामान बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

अकसर आपने ऑनलाइन सामान के खाली डिब्बे या डिब्बों के अंदर साबुन की टिकियां मिलने की खबरें सुनीं होगी, लेकिन देहरादून में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां लोगों को पैसे देने के बाद भी उनका सामान कहीं और दे दिया गया. वाकया थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. दरअसल, 2 जनवरी को पीड़ित राकेश मैठानी निवासी शास्त्री नगर जो कि ईकार्ट कंपनी के प्रबंधक हैं और उनकी कंपनी फ्लिपकार्ट के सामानों की डिलीवरी करती है.

ये भी पढ़ेंःवेदांता मैटरनिटी हॉस्पिटल लूट मामले में अपना ही निकला दगाबाज, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उनकी कंपनी में 28 दिसंबर को दो व्यक्ति सिद्धार्थ वैद्य और विकास शर्मा डिलीवरी ब्वॉय का कार्य करने के लिए आए और 31 दिसंबर को डेढ़ लाख कीमत के मोबाइल फोन व अन्य सामान डिलीवरी के लिए ले गए, लेकिन उन्होंने सामान उनके वास्तविक मालिकों को न देकर कुछ सामान अन्य जगह बेच दिया. जहां से कैश ऑन डिलीवरी (Cash On Delivery) लेना था. वहां सामान देकर पैसे लेकर फरार हो गए. जिस पर पुलिस ने तत्काल थाना नेहरू कॉलोनी में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.

सामान और पैसा देखकर डोल गया मनःथाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी सतेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सभी माल और रुपयों के साथ दोनों आरोपी सिद्धार्थ वैध और विकास शर्मा को मोथरोवाला पुल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फ्लिपकार्ट में नौकरी लगने के बाद अचानक इतनी मात्रा में सामान मिल गया तो सोचा कि इन्हें बेच कर अच्छे पैसे कमा लें और नववर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाएं.

ये भी पढ़ेंःफेसबुक पर दोस्ती पड़ी भारी, गिफ्ट के चक्कर में युवक ने गंवाए ₹87 हजार, आप न करें ऐसे गलती

सामान बेचकर मनाया नव वर्ष का जश्नःआरोपियों ने करीब पचास हजार के सामान विभिन्न लोगों को बेच दिए. उस पैसे से आरोपियों ने नए साल के दिन जमकर मजे किए, लेकिन दूसरे दिन एहसास हुआ कि कंपनी वाले हिसाब मांगेंगे तो आज चुपचाप हरिद्वार भागने की तैयारी कर रहे थे. ताकि बचा सामान हरिद्वार नजीमाबाद आदि स्थानों में बेचकर दिल्ली चले जाएं और वहां नई जिंदगी की शुरुआत करें, लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details