उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंडः हवाई सेवाओं पर पड़ा घने कोहरे का असर, दो फ्लाइट की नहीं हो सकी लैंडिंग

By

Published : Jan 25, 2020, 12:41 PM IST

देवभूमि में सर्दी का सितम जारी है. भीषण ठंड जनजीवन को प्रभावित हो रहा है. वहीं ठंड और घने कोहरे का असर हवाई सेवा पर भी पड़ रहा है.

हवाई
हवाई

डोईवालाः उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसका असर अब हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते राजधानी के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली दो फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी. दोनों फ्लाइट आसमान से ही वापस लौट गईं.

जानकारी के अनुसार मुंबई और दिल्ली से सुबह 8:30 बजे के लगभग एयरपोर्ट पहुंचने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट आसमान से ही चक्कर लगाने के बाद दिल्ली वापस लौट गईं. वहीं बेंगलुरु से एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी घने कोहरे के चलते एयरपोर्ट नहीं उतर पाई और वह भी आसमान से ही वापस लौट गई. दोनों फ्लाइट की लैंडिंग न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बता दें कि सुबह 7:15 बजे एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट और जयपुर से एयरपोर्ट पहुंचने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट भी लगभग 3 घंटे की देरी से वापस रवाना हुई.

यह भी पढ़ेंः DM मंगेश घिल्डियाल ने किया नरकोटा प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, बच्चों से किये सवाल-जवाब

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अचानक मौसम बदल गया और जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई. जिससे फ्लाइट्स को उतरने में परेशानी हुई. दो फ्लाइट की एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई. वहीं जो फ्लाइट जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंची वे भी 3 घंटे देरी से रवाना हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details