ऋषिकेश: हरिद्वार रोड पर दो कांवड़ियों के गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान लाठी-डंडे तक चलते हुए दिखाई दिए. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची दोनों गुटों के कांवड़िए मौके से फरार हो गए. इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस हर तरीके से कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने का प्रयास में जुटी हुई है. फिर भी हरिद्वार रोड पर दो कांवड़ियों के गुटों में जमकर मारपीट और लाठी डंडे चलते हुए देखे गए. हालांकि किस वजह से कांवड़िए आपस में मारपीट कर रहे थे यह अभी तक पता नहीं चला है. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने घटना को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद कर लिया, जो कुछ ही देर में देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढ़ें-हरिद्वार में कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग, 12 से अधिक मोटरसाइकिलें जलकर राख
वीडियो में देखा जा रहा है कि कांवड़िए हाथों में लाठी डंडे लिए हुए मारपीट कर रहे हैं. घटना की सूचना जब तक पुलिस के पास पहुंची तब तक मामला शांत हो चुका था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आपसी मारपीट के दौरान कई कावड़ियों को मामूली चोट आई. गनीमत यह रही कि आपसी मारपीट के दौरान कांवड़ियों का झगड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा, अन्यथा बड़े विवाद की स्थिति पैदा हो सकती थी.
पढ़ें-हरिद्वार में कांवड़ियों का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के खिलाफ लगाए नारे
कांवड़िए की बाइक में लगी आग:वहीं, एक और घटना में हरिद्वार चंडी घाट पुल से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश आ रही कांवड़िए की बाइक में गंगा भोगपुर के पास अचानक आग लग गई. किसी तरह कांवड़िए ने बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई. बाइक में आग लगने के बाद कांवड़ियां फिलहाल नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए रवाना हो गया है.