देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो लिखित परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिसके तहत आबकारी विभाग में प्रवर्तन, आबकारी सिपाही और कनिष्ठ अभियंता विद्युत यांत्रिकी की परीक्षाएं तय की गई हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कनिष्ठ अभियंता विद्युत यांत्रिकी की परीक्षा और 10 जनवरी को ही दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवर्तन एवं आबकारी सिपाही की परीक्षा होनी है.
हालांकि, परीक्षा का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही विरोध शुरू हो गया है. देवभूमि बेरोजगार मंच ने इस फैसले का विरोध किया है. देवभूमि बेरोजगार मंच के अनुसार कनिष्ठ अभियंता के कई परीक्षार्थियों ने आबकारी प्रवर्तन सिपाही के फॉर्म भी भरे हैं और दोनों परीक्षा लिखित होनी है. ऐसे में एक ही दिन में दोनों परीक्षा होने से इन अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.