देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम लगातार अपने कर्मचारियों को लेकर सख्ती बरत रहा है. इसके तहत निगम ने रुड़की में संविदा चालक के साथ मारपीट के मामले में रुड़की डिपो के कनिष्ठ लिपिक और वरिष्ठ लिपिक को आरोपी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न मामलों में निगम प्रबंधन की ओर से 12 रोडवेज कर्मचारियों को आरोप पत्र जारी किया है. इसमें उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य भी शामिल हैं.
बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन के सख्त रवैये को लेकर निगम कर्मचारी यूनियन में खासी नाराजगी है. उत्तराखंड परिवहन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी के मुताबिक जिन मामलों में निगम प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, वह पूरी तरह से निराधार है. इसके साथ ही जिन मामलों में भी चार्जशीट जारी हुई है, उन सभी मामले में पुलिस जांच हो रही है.