देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग ऑफिस के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. शुक्रवार को पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया जाना है. इसलिए आयोग का ऑफिस बंद रहेगा.
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के प्रशासनिक अधिकारी हरीश चंद्र पांडेय ने दो कर्मचारियों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. शुक्रवार को आयोग का दफ्तर सैनिटाइज किया जाएगा. इसके बाद अगले दिन शनिवार और रविवार पड़ने के चलते अब कार्यालय को आगामी 7 दिसंबर यानी सोमवार को दोबारा से आम जनमानस के लिए खोला जाएगा.