उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली पर मातम में बदली खुशियां, अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत - बाइक दुर्घटना ऋषिकेश

ऋषिकेश में होली के दिन अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा

By

Published : Mar 22, 2019, 6:55 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थ नगरी में होली के दिन हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा मनसा देवी रेलवे फाटक के पास हुआ, जहां एक स्कूटी सवार रोडवेज बस से टकरा गया. जबकि दूसरा हादसा श्यामपुर क्षेत्र में हुआ, जहां दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

जानकारी देते वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल.


जानकारी के मुताबिक एक हादसा गुरुवार को दोपहर के समय मनसा देवी रेलवे फाटक के पास हुआ. यहां एक अधेड़ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी रोडवेज की बस से उसकी भिड़ंत हो गई. हादसे में अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. जबकि हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


वहीं, दूसरा हादसा लक्कड़ घाट के श्यामपुर में हुआ. इस हादसे में दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को हिमालयन अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.


वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल ने बताया कि रोडवेज बस से टकराये स्कूटी सवार का नाम अशोक मित्तल (42) है. दूसरे हादसे का शिकार हुए युवक का नाम राकेश कुमार है. जिसकी जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details