ऋषिकेशःतीर्थ नगरी में होली के दिन हुए अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा मनसा देवी रेलवे फाटक के पास हुआ, जहां एक स्कूटी सवार रोडवेज बस से टकरा गया. जबकि दूसरा हादसा श्यामपुर क्षेत्र में हुआ, जहां दो मोटरसाइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक एक हादसा गुरुवार को दोपहर के समय मनसा देवी रेलवे फाटक के पास हुआ. यहां एक अधेड़ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी रोडवेज की बस से उसकी भिड़ंत हो गई. हादसे में अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. जबकि हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है.