देहरादून:राजधानी केथाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पौधा से फूलसैनी की तरफ जा रहे दो बाइक सवार की खाई में गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
कंडोली निवासी संजय सिंह और रविंद्र कुमार आज दोपहर अपनी बाइक से प्रेमनगर क्षेत्र के पौधा से फूलसैनी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल फूलसैनी पुल के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को खाई से निकालकर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जिसमें संजय सिंह को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, कुछ घंटे बाद रविंद्र सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.