डोईवाला: कोतवाली के अंतर्गत थानों रोड पर एक बोलेरो पेड़ से टकरा गई. जिसमें देहरादून निवासी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. देहरादून के ही 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 की मदद से हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है.
डोईवाला एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार सुबह थानों रोड पर एक कार पेड़ से टकरा गई. मोके पर पहुंचकर 108 की मदद से गंभीर घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.