उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: गंगा में नहाने के दौरान हुआ हादसा, दो की मौत, एक लापता - Rishikesh Muni Ki Reti Police Station

ऋषिकेश शिवपुरी के पास गंगा में नहाते समय मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश) के पांच युवक बह गए. घटना में दो लोगों को जल पुलिस ने बचा लिया और दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं. वहीं पुलिस लापता एक युवक की तलाश में जुटी है.

rishikesh news
गंगा में नहाने के दौरान हुआ हादसा.

By

Published : Jul 11, 2021, 8:20 AM IST

ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी के पास गंगा में नहाते समय मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश) के पांच युवक बह गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिए हैं. एक युवक अभी भी लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है.

मुनिकी रेती थाना पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से चार और दिल्ली से एक युवक साथ शिवपुरी रेंज में घूमने पहुंचे थे. शाम के समय पांचों युवक गंगा तट पहुंचे, जहां वह गंगा में नहाने लगे. देखते ही देखते पांचों युवक गंगा की धार में बहने लगे. नजारा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही जल पुलिस ने दो युवकों को कुछ दूरी पर राफ्ट से पीछा कर बचाने में सफलता हासिल की.

पढ़ें-हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करते 13 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने लगवाए 'हर-हर गंगे' के जयकारे

SDRF टीम के इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि दो युवकों के शव भी गंगा से SDRF ने बरामद किए हैं. जबकि, एक युवक अभी लापता है. जिसके लिए फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. मुनिकी रेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया की मृतकों की पहचान दीपक कुमार शर्मा और राजीव कुमार शर्मा निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबकि, आदित्य देव निवासी मुजफ्फरनगर अभी लापता है.

पढ़ें-पर्यटकों ने हरकी पैड़ी की गरिमा को किया तार-तार

जिन युवकों को बचाया गया है, उनकी पहचान दिनेश गौतम और मंजुल मनोहर निवासी मुजफ्फरनगर और दिल्ली के रूप में हुई है. युवकों को बचाने वाली टीम में शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत कॉन्स्टेबल पंकज सलार देवराज एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम शामिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details