देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इस दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा.
प्रदेश में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर छह व सात फरवरी को दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. एक ट्वीट में सीएम धामी ने लिखा कि 'स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी, ख्यातिलब्ध पार्श्व गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन की खबर से मन अत्यंत दुखी है. वे संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी और उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है.