उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लता मंगेशकर के निधन पर उत्तराखंड में दो दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज - Two days of state mourning declared in Uttarakhand

लता मंगेशकर के निधन पर उत्तराखंड में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

two-days-of-state-mourning-declared-in-uttarakhand-on-the-death-of-lata-mangeshkar
उत्तराखंड में दो दिन का राजकीय शोक घोषित

By

Published : Feb 6, 2022, 4:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इस दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा.

प्रदेश में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर छह व सात फरवरी को दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. एक ट्वीट में सीएम धामी ने लिखा कि 'स्वर कोकिला, सुर साम्राज्ञी, ख्यातिलब्ध पार्श्व गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन की खबर से मन अत्यंत दुखी है. वे संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी और उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

पढ़ें-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में रविवार को मुंबई में निधन हो गया है. वो पिछले 29 दिन से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लता मंगेशकर के निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम धामी ने राज्य में 2 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details