उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम शुरू, पारंपरिक वाद्य यंत्र और हस्तशिल्प कलाकार हुए शामिल - Folk Singer Garh Ratna Narendra Singh Negi

देहरादून के चारधाम अस्पताल में दो दिवसीय उत्तराखंड विरासत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकार और हस्तशिल्प कलाकार दूरस्थ इलाकों से पहुंचे हैं.

Uttarakhand Cultural Heritage Program
उत्तराखंड सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम का आगाज

By

Published : Oct 23, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:00 PM IST

देहरादून: राजधानी में दो दिवसीय उत्तराखंड विरासत कार्यक्रम का आगाज किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तराखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकार और हस्तशिल्प कलाकार दूरस्थ इलाकों से पहुंचे हैं. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ. केपी जोशी ने किया है.

इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा पहुंचे. साथ ही प्रदेश के जाने-माने लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और पद्मश्री जागर गायक प्रीतम भरतवाण भी मौके पर मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में पहुंचे पहाड़ी इलाकों से 45 वाद्य यंत्र कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके साथ ही यहां प्रदेश के पारंपरिक हस्तशिल्प कलाकारों ने भी अलग से स्टाल लगाया है.

उत्तराखंड सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम शुरू

पढ़ें:5 दिन बाद खुला घाट-पिथौरागढ़ मार्ग, पेट्रोल पंपों पर उमड़ी भीड़, NH 309 अभी भी बंद

मेयर सुनील उनियाल ने वाद्य यंत्र और हस्तशिल्प कलाकारों के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना की. साथ ही कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर होना चाहिए, जिससे प्रदेश की संस्कृति को अलग पहचान मिल सके.

आयोजक वरिष्ठ फिजीशियन और चारधाम अस्पताल के निदेशक डॉ. केपी जोशी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्र कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जिससे प्रदेश के वाद्य यंत्र कलाकारों को भी एक अलग पहचान मिल सके. कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वाद्य यंत्र कलाकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की भी उनकी तैयारी है. इसके लिए कुछ निजी कंपनियों से उन्होंने संपर्क किया है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details