ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है. प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेषज्ञों ने प्रशिक्षु चिकित्सकों को मुहं के कैंसर के बढ़ते मामलों की वजह, लक्षण व कैंसर सर्जरी की तकनीक से रूबरू कराया.
ऋषिकेश एम्स संस्थान में कैंसर सर्जरी विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय मास्टर क्लास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने मास्टर क्लास के ट्रेनिंग कोर्स के सफल आयोजन के लिए कैंसर सर्जरी विभाग को बधाई दी. वहीं, निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि एम्स संस्थान का प्रयास है कि अनुभवी चिकित्सकों और तकनीक की सहायता से कैंसर रोग पर जल्द रोकथाम लग सकेगी.