उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 मार्च से शुरू होगा वसंतोत्सव, उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश बनाना चाहते हैं राज्यपाल गुरमीत सिंह - Basantotsav organized in Uttarakhand

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वसंतोत्सव की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देवभूमि को प्रकृति ने कई उपहार दिए हैं. ऐसे में उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश बनाने का प्रयास रहेगा. वसंतोत्सव 8 और 9 मार्च को आयोजित होगा.

Basantotsav organized in Uttarakhand
उत्तराखंड में वसंतोत्सव

By

Published : Mar 5, 2022, 3:10 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल (रिटा.) ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा इस वर्ष 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले वसंतोत्सव में कई प्रकार के नए प्रयोग किये जा रहे हैं. इस वर्ष वसंतोत्सव वसंत, संत और उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसके साथ ही प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड को एक पुष्प प्रदेश बनाया जाए. क्योंकि इस देवभूमि में स्वयं प्रकृति ने इतने सुंदर पुष्प दिए हैं. अब आवश्यकता है कि उनको इकोनॉमी से जोड़ा जाए.

राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा आज प्रदेश में 609 हेक्टेयर भूमि पर फूलों का उत्पादन होता है. आज प्रदेश में 250 करोड़ रुपए का फूलों का व्यापार होता है, जिसे वसंतोत्सव के माध्यम से अब बढ़ाने का प्रयास जारी है. जल्द ही इसको नया मुकाम मिलेगा. डाक विभाग की ओर से वसंतोत्सव में जो डाक टिकट जारी किया गया है, उस पर यमुना तुलसी का चित्रण किया गया है. यह यमुना तुलसी यमुनोत्री धाम में यमुना जी को अपर्ण की जाती हैं.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी के गुलाब नेगी ने घर में बसाया परिंदों का संसार, बेजुबानों का रखते हैं बहुत ख्याल

राज्यपाल ने कहा कि इसके साथ ही पहली बार बच्चों के लिए भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. उद्यान विभाग की ओर से एक बुकलेट भी बनाई गई है. वहीं, इस थीम के साथ वसंतोत्सव में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा कि क्या आप जानते हैं, अपने पुष्पों के बारे में? वसंतोत्सव में 12 प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें अलग-अलग केटेगरी निश्चित की गई है. साथ ही 153 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि वसंतोत्सव में 30 विभाग प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय संस्थान और नगर निगम देहरादून भी विशेष रूप से प्रतिभाग करेंगे. वसंतोत्सव में जैविक खेती से बने उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details