देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल (रिटा.) ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा इस वर्ष 8 और 9 मार्च को आयोजित होने वाले वसंतोत्सव में कई प्रकार के नए प्रयोग किये जा रहे हैं. इस वर्ष वसंतोत्सव वसंत, संत और उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. इसके साथ ही प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड को एक पुष्प प्रदेश बनाया जाए. क्योंकि इस देवभूमि में स्वयं प्रकृति ने इतने सुंदर पुष्प दिए हैं. अब आवश्यकता है कि उनको इकोनॉमी से जोड़ा जाए.
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा आज प्रदेश में 609 हेक्टेयर भूमि पर फूलों का उत्पादन होता है. आज प्रदेश में 250 करोड़ रुपए का फूलों का व्यापार होता है, जिसे वसंतोत्सव के माध्यम से अब बढ़ाने का प्रयास जारी है. जल्द ही इसको नया मुकाम मिलेगा. डाक विभाग की ओर से वसंतोत्सव में जो डाक टिकट जारी किया गया है, उस पर यमुना तुलसी का चित्रण किया गया है. यह यमुना तुलसी यमुनोत्री धाम में यमुना जी को अपर्ण की जाती हैं.