देहरादून:उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार, राज्य पुलिसिंग को स्मार्ट और आधुनिक बनाने को लेकर पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की गई है. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, पीएसी कमांडेंट, ट्रेनिंग सेंटर कमांडर, सीआईडी, सीबीसीआईडी और इंटेलिजेंस सहित तमाम पुलिस इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. डीजीपी अशोक कुमार की अगुवाई में राज्य की पुलिस को बेहतर बनाने के लिए बैठक आयोजित की जा रही है.
बैठक में सभी जिलों के एसपी, एसएसपी सहित पुलिस की अलग-अलग शाखाओं के कमांडेंट द्वारा राज्य की पुलिस को देश की सर्वोच्च पुलिस की सूची में लाने को लेकर अपने-अपने स्तर से प्रोजेक्ट की तर्ज पर एक खाका तैयार किया गया है.
पढ़ें:ईटीवी भारत से बोले देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून