देहरादून:फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर का दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार धूमधाम से समाप्त हुआ. विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी फिक्की फ्लो बाजार के समापन समारोह की मुख्य अतिथि रहीं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के सदस्यों द्वारा दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार का आयोजन करवाया गया. जिसमें प्रदेश के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप तथा महिलाओं द्वारा संचालित संस्थाओं के हाथों से कढ़ाई व बुनाई किए कपड़े, कला कृतियां, चित्रकला, सजावटी सामान तथा पहाड़ी उत्पाद लोगों तक पहुंचाने के लिए फ्लो बाजार का आयोजन करवाया गया.
विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि मैं आशा करती हूं कि आगे भी फिक्की द्वारा इस प्रकार के आयोजन करवाए जाएंगे. उत्तराखंड की महिला व्यवसायियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में प्रयासरत रहेंगे. मुझसे जो भी योगदान प्रदेश की इन महिलाओं को चाहिए उसके लिए तत्पर रहूंगी. विधानसभा स्पीकर द्वारा मानसी विरमानी, फार्मा हब, अर्चना जैन, अकुमस ड्रग्स एवम फार्मास्यूटिकल, मनोहर लाल सर्राफ एंड ज्वेलर्स, गौरी सूरी, डीपीएम मोटर्स, किरन भट्ट टोडरिया, डीपी टोडरिया प्राइवेट लिमिटेड, उत्तराखंड पर्यटन, हिमाद्रि, आंचल, देहरादून दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक बोर्ड, उत्तराखंड बाल आयोग के स्टालों को पुरस्कार तथा सर्टीफिकेट प्रदान किए गए.