ऋषिकेशः वर्तमान समय में आधुनिक जीवनशैली लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है. खासकर तनाव के कारण लोग अनेक तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. समय पर भोजन, व्यायाम व अन्य जीवनापयोगी गतिविधियों का पालन न होने के कारण खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं. इस बात का खुलासा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय वर्ल्ड कांग्रेस ऑन क्रोनोमेडिसिन, उत्तराखंड कॉर्डियब कॉन कांफ्रेंस- 2019 में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया. विशेषज्ञों ने अपने अनुसंधान व अध्ययन के आधार पर अनेक चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे. विशेषज्ञों की मानें तो आज के दौर समय के विपरीत खाने और सोने की वजह से लोगों में तेजी से बीमारियां बढ़ रही हैं.
इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत ने संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की सराहना की. उन्होंने कहा कि कैंसर की दवाइयां कोशिका चक्र पर आधारित हैं. कैंसर कीमोथैरेपी का असर विभिन्न कोशिका चक्र की फेस पर होता है.
इस मौके पर एम्स निदेशक ने इस बात पर जोर दिया कि अधिक से अधिक इंटिफिक पेपर क्रोनोमेडिसिन विषय में तैयार किए जाएं, जिससे मेडिकल के क्षेत्र में उचित स्तर पर कामयाबी मिल सके. इस अवसर पर प्रो. रवि कांत ने न्यूरोफिजियोलॉजी के प्रो. बी.एस. शंकरनारायण राव को श्यामा कृष्णा मेमोरियल ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया.