देहरादून:प्रदेश में धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं. डालनवाला थाना क्षेत्र में कोरियर कंपनी के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 75500 रुपये निकाले. वहीं रायपुर थाना क्षेत्र में शॉपिंग कंपनी का कर्मचारी बनकर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 67000 रुपये ठग लिए.
पहला मामला
डालनवाला क्षेत्र के न्यू रोड निवासी प्रभात डिमरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें कुछ सामान और कागजात ग्रेटर नोएडा भेजने के लिए गूगल से ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी का नंबर निकालकर फोन किया. प्रभात को कुछ देर बाद फोन आया और उन्हें सामान भेजने को कहा गया. फोन करने वाले ने प्रभात को ऐड्रेस वेरीफिकेशन और 10 रुपये की टोकन मनी देने के लिए एनीडेस्क एप इंस्टॉल करने को कहा.
एप इंस्टॉल करने के बाद प्रभात ने एड्रेस और डिटेल भरने के बाद फोन में आए ओटीपी को भरा तो उनके खाते से 35500 रुपये कट गए. रुपये कट जाने के तुरंत बाद उसके क्रेडिट कार्ड के खाते से 40400 रुपये कट गए. प्रभात ने जब उस नंबर पर कॉल की तो ठगों की तरफ से गलत बटन दब जाने की बात कही गई.