देहरादून:राजधानी में एक व्यक्ति से रिलायंस कंपनी (Reliance Company) में निवेश के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद डीजीपी के निर्देश के बाद नगर कोतवाली में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस गिरोह ने देहरादून, हरिद्वार, विकासनगर, कोटद्वार समेत दूसरे राज्यों में भी कई व्यक्तियों से ठगी की है.
पीड़ित अश्विनी अग्रवाल निवासी ओल्ड रेस्ट कैंप ने मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2019 में अश्विनी अग्रवाल की मुलाकात उनके परिचित सचिन जैन के जरिए अश्विनी चौबे, उसकी पत्नी रंगीता राज व बेटे रुद्रांश से हुई थी. अश्विनी चौबे ने खुद को रिलायंस कंपनी का प्रोजेक्ट हेड बताया और रंगीता ने खुद को एम्स अस्पताल का डॉक्टर बताया था.
आरोपियों ने बताया कि रिलायंस कंपनी के केबल, टीवी इंडस्ट्रीज के प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए एडवांस में दो करोड़ रुपये जमा करने होंगे. इसके बदले में वह ऑफिस के लिए बिल्डिंग बनाकर देंगे. जहां से अश्विनी अग्रवाल काम करेंगे. अश्विनी अग्रवाल आरोपियों की बातों में आ गया और दो करोड़ रुपये आरआइएल मीडिया ब्रॉडकास्टिंग के कोलकाता के बैंक खाते में जमा करवा दिए. रुपये जमा करने के बाद जब कई दिनों बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो आरोपी हर बार टालमटोल करने लग गए.