उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिलायंस कंपनी में निवेश के नाम पर दो करोड़ की ठगी, 19 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - fraud in name of investment in reliance company

देहरादून में एक व्‍यक्ति से रिलायंस कंपनी में निवेश के नाम पर दो करोड़ रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहले भी की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित ने डीजीपी से मदद की गुहार लगाई थी.

fraud
fraud

By

Published : Sep 6, 2021, 2:28 PM IST

देहरादून:राजधानी में एक व्‍यक्ति से रिलायंस कंपनी (Reliance Company) में निवेश के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद डीजीपी के निर्देश के बाद नगर कोतवाली में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस गिरोह ने देहरादून, हरिद्वार, विकासनगर, कोटद्वार समेत दूसरे राज्यों में भी कई व्यक्तियों से ठगी की है.

पीड़ित अश्विनी अग्रवाल निवासी ओल्ड रेस्ट कैंप ने मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2019 में अश्विनी अग्रवाल की मुलाकात उनके परिचित सचिन जैन के जरिए अश्विनी चौबे, उसकी पत्नी रंगीता राज व बेटे रुद्रांश से हुई थी. अश्विनी चौबे ने खुद को रिलायंस कंपनी का प्रोजेक्ट हेड बताया और रंगीता ने खुद को एम्स अस्पताल का डॉक्टर बताया था.

आरोपियों ने बताया कि रिलायंस कंपनी के केबल, टीवी इंडस्ट्रीज के प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए एडवांस में दो करोड़ रुपये जमा करने होंगे. इसके बदले में वह ऑफिस के लिए बिल्डिंग बनाकर देंगे. जहां से अश्विनी अग्रवाल काम करेंगे. अश्विनी अग्रवाल आरोपियों की बातों में आ गया और दो करोड़ रुपये आरआइएल मीडिया ब्रॉडकास्टिंग के कोलकाता के बैंक खाते में जमा करवा दिए. रुपये जमा करने के बाद जब कई दिनों बाद भी काम शुरू नहीं हुआ तो आरोपी हर बार टालमटोल करने लग गए.

अश्विनी ने परेशान होकर जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपये देने में टालमटोल कर लगे. अश्विनी को आरोपियों पर शक होने के बाद जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि अश्विनी कुमार चौबे, रंगीता और रुद्रांश के खिलाफ काशीपुर में मुकदमा दर्ज है. साथ ही पीड़ि‍त अश्विनी अग्रवाल ने आरोपियों के खिलाफ 26 अगस्त 2020 में एसएसपी कार्यालय देहरादून में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. जिस कारण अब डीजीपी से मामले की शिकायत की थी.

पढ़ें:छात्र तरुण दुर्गापाल सुसाइड मामले में नया मोड़, सांसद के निजी सचिव समेत 4 के खिलाफ FIR

वहीं, इस मामले में सीओ सिटी शेखर सियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित अश्विनी अग्रवाल की तहरीर के आधार पर अश्विनी चौबे सहित 19 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बताया कि इनके द्वारा अन्य शहरों में भी ठगी को अंजाम दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details