उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत, अन्य बीमारियों से भी थे पीड़ित

कोविड-19 के जिन दो मरीजों की ऋषिकेश एम्स में मौत हुई है, वो अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित बताए जा रहे हैं. आज कोरोना के 37 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,692 पहुंच गई है. इसके साथ ही अब तक कुल 895 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jun 12, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:05 PM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित दो कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. मुंबई से ऋषिकेश आए एक मरीज की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एम्स ऋषिकेश के अफेयर्स डीन प्रो यूबी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है.

यूबी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात को इलाज के दौरान तपोवन ऋषिकेश निवासी कोविड-19 संक्रमित 56 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरीज कोविड-19 से संक्रमित था, जो एक जून को भर्ती किया गया था. यह व्यक्ति बीती 25 मई को मुंबई से ऋषिकेश अपने घर आया था. 28 मई को उसे सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उसे एम्स ओपीडी में लाया गया था.

यूबी मिश्रा के मुताबिक मरीज को एक जून को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसी दिन मरीज का कोविड-19 का सैंपल लिया गया था, जो कि सही नहीं पाया गया, लिहाजा इनका चार जून को दोबारा सैंपल लिया गया, जो कोविड-19 पॉजिटिव आया था.

एम्स में कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत.

पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 37 नए मरीज, 1692 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 895 स्वस्थ

इसके बाद मरीज को छह जून को कोविड-19 आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मगर चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और गुरुवार रात उनकी मौत हो गई.

दूसरा केस गाजियाबाद की मरीज का है. 9 जून को 25 वर्षीय महिला पेट में दर्द व सांस लेने की तकलीफ की शिकायत लेकर एम्स की ओपीडी में आई थी, जहां इनका कोविड-19 का सैंपल लिया गया था. महिला को भी कोविड-19 वॉर्ड में भर्ती किया गया था. 11 जून को इनका कोविड-19 सैंपल पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड वॉर्ड आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. चिकित्सकों के अनुसार इन्हें पिछले 10 दिन से पेट में तेज दर्द, सांस लेने में तकलीफ के साथ ही पिछले तीन दिनों से तेज बुखार की शिकायत थी. इस महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गई.

इसके अलावा एक अन्य स्थानीय व्यक्ति का सैंपल भी पॉजिटिव आया है. गुमानीवाला, ऋषिकेश निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति बीती 9 जून को मुंबई से ऋषिकेश आया था. ये व्यक्ति उसी दिन से होम क्वारंटाइन था. दूसरे राज्य से आने की वजह से 9 जून को ही उनका कोविड सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details