देहरादून:राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, इस संक्रमण से पीड़ित मरीज धीरे-धीरे ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को दून अस्पताल में दो मरीजों के ठीक होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी. जानकारी के मुताबिक दून में अब तक 17 पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, पूरे राज्य की बात करें तो अब तक 34 मरीज सही हो चुके हैं.
दून अस्पताल में कोरोना संक्रमण से संक्रमित दो मरीजों के सही होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. कोरोना जैसी घातक महामारी से निपटने के लिए सरकार की ओर से हर तरह के सुरक्षात्मक उपाए और बंदोबस्त किए गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की संख्या अब 54 हो गई है. इसके अलावा ऋषिकेश स्थित शिवा एनक्लेव वॉर्ड नंबर 24 में कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद पूरे क्षेत्र को 3 मई तक सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से