ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अबतक 1125 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में ऋषिकेश एम्स में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों का कारण अन्य बीमारियों को मान रहे हैं. वहीं, देवभूमि में अबतक 9 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
ऋषिकेश एम्स में 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वार्ड में भर्ती 2 कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. जिनमें पहला मामला पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी 25 वर्षीय महिला का है जो कि उल्टी दस्त की दिक्कत के चलते 1 जून से एम्स में भर्ती थी और दूसरा मामला मुजफ्फरनगर निवासी 26 वर्षीय पुरुष का जो कि 3 दिनों से एम्स में भर्ती था. जिसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गयी.
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान एम्स ऋषिकेश में 113 लोगों की कोविड जांच सैम्पल लिए गए. इनमें से 4 मरीज पूर्ण तौर से ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वहीं जांच में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.