उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ सात अब संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा है. हालांकि, स्वास्थ्य महकमा इन मौते की वजह अन्य बीमारियों का बता रहा है. वहीं, ऋषिकेश एम्स में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई है. कल एक 25 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत और आज एक 26 वर्षीय युवक की मौत एम्स में इलाज के दौरान हुई है.

RISHIKESH
दो कोरोना मरीजों की मौत

By

Published : Jun 4, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:18 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में अबतक 1125 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटों में ऋषिकेश एम्स में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों का कारण अन्य बीमारियों को मान रहे हैं. वहीं, देवभूमि में अबतक 9 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

ऋषिकेश एम्स में 24 घंटे के भीतर कोविड-19 वार्ड में भर्ती 2 कोरोना मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. जिनमें पहला मामला पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी 25 वर्षीय महिला का है जो कि उल्टी दस्त की दिक्कत के चलते 1 जून से एम्स में भर्ती थी और दूसरा मामला मुजफ्फरनगर निवासी 26 वर्षीय पुरुष का जो कि 3 दिनों से एम्स में भर्ती था. जिसकी गुरुवार की सुबह मौत हो गयी.

दो कोरोना मरीजों की मौत

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान एम्स ऋषिकेश में 113 लोगों की कोविड जांच सैम्पल लिए गए. इनमें से 4 मरीज पूर्ण तौर से ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वहीं जांच में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.

ये भी पढ़े:40 नये मामलों के साथ 1125 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 285 स्वस्थ

एम्स में कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों केे दौरान 2 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से पुरकाजी मुजफ्फरनगर की 25 वर्षीय महिला को उल्टी-दस्त की शिकायत पर 1 जून को एम्स में भर्ती किया गया था. वह पिछले 15 दिनों से बीमार थी और भर्ती करते समय गंभीर स्थिति में थी. भर्ती करते समय लिए गए सैम्पल में उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पायी गई थी. जिसकी बीते बुद्धवार को मृत्यु हो गई. जबकि, दूसरी मृत्यु 26 वर्षीय युवक की आज हुई है.

मुजफ्फरनगर का यह व्यक्ति पिछले 3 दिनों से बुखार से पीड़ित था और इसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. इसकी भी एक दिन पूर्व 3 जून को कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी. इस मरीज ने आज सुबह दम तोड़ दिया. डॉ. उनियाल ने बताया कि दोनों मरीजों का इलाज गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा था.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details