ऋषिकेश/रुद्रपुर/मसूरी/टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित 2 कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई. इसके अलावा 26 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिनमें 16 स्थानीय हैं.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक गुरुनानक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 58 साल की महिला को उल्टी और सांस लेने में समस्या के चलते एम्स लाया गया था. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कोविड वॉर्ड में रखा गया था, जहां शुक्रवार देरशाम उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
मसूरी में बैरंग लौटी मेडिकल टीम. वहीं, गागलहेड़ी सहारनपुर के 38 साल की मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गई. मरीज को 17 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसे पिछले कुछ दिनों से बुखार और गले में सूजन की शिकायत थी. उक्त मरीज एचआईवी पॉजिटिव भी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:छात्रों के लिए मोबाइल फोन एडिक्शन बेहद खतरनाक, जानें क्या कहते हैं
रुद्रपुर में 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना ने एसएसपी कार्यालय में भी दस्तक दे दी है. एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के टेस्ट कराया. अभी तक कार्यालय में तैनात 14 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रुद्रपुर में 14 पुलिसकर्मी मिले पॉजिटिव. दरअसल, शुक्रवार को एंटीजन टेस्ट में 2 सिपाहियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद पुलिस कार्यालय में 110 अधिकारी और कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे. 14 पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करते हुए एसएसपी सहित तमाम लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
मसूरी में बैरंग लौटी मेडिकल टीम
मसूरी में कोरोना पॉजिटिव आए दंपति, बुजुर्ग और एक बच्चे को कोविड सेंटर ले जाने के लिए करीब 5 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिना मरीजों को लिए वापस लौटना पड़ा. कोरोना संक्रमित महिला लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत हैं.
ऐसे में महिला के साथ उसके पति, सास और बेटी को मसूरी के अकादमी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा. सभी लोग अपने घर में आइसोलेट थे और स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाना था. संक्रमित महिला और परिजनों को लेने पुलिस और कोविड-19 की टीम उनके घर पहुंची. लेकिन उच्च अधिकारियों के दखलअंदाजी के बाद पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा.
टिहरी में अस्पतालों की हालत खस्ता
टिहरी जिले में कोरोना आइसोलेटेड सेंटर सुरसिंग धार नर्सिंग कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. नर्सिंग कॉलेज में लगभग 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखने की व्यवस्था है. लेकिन पॉजिटिव मरीजों की देखरेख करने वाला स्टाफ प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है. सुरसिंगधार नर्सिंग कॉलेज में आइसोलेटेड कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने फैली गंदगी और पानी की अव्यवस्था को लेकर वीडियो प्रशासन को भेजा है.