उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः एमडीडीए कॉलोनी और सेवला कलां सील

निरंजनपुर सब्जी मंडी में दो और आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एमडीडीए कॉलोनी और सेवला कलां को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. अब तक 4 आढ़ती कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

dehradun
covid 19

By

Published : May 26, 2020, 11:24 PM IST

देहारदून:निरंजनपुर सब्जी मंडी में दो और आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में सब्जी मंडी में अब तक कुल 4 आढ़ती कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिला प्रशासन ने एमडीडीए कॉलोनी में कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण ईडब्लू के कुछ फ्लैट्स वाले हिस्से को कंटेनमेंटजोन घोषित किया है. उधर, सेवला कलां में ओम सार्थक बिल्डिंग (निकट राॅक वैली) में कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

निरंजनपुर मंडी में पहले भी आढ़ती कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पटेल नगर के पास गुरु रोड को सील किया गया था. आज दो आढ़ती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन ने एमडीडीए कॉलोनी और सेवला कलां को सील कर दिया है. देहरादून में अब 4 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आढ़ती जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां भी और लोगों के पॉजिटिव होने की संभावना हो सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने आइएसबीटी के पास एमडीडीए कॉलोनी के कुछ फ्लैट्स और सेवला कलां को कंटेनमेंट जोन में घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details