उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, खेलते समय छोटा गिरा तो बड़ा बचाने उतरा था - तालाब में डूबे बच्चे

मसूरी के दोबाना गांव में मछली के तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. दोनों बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे. छोटा भाई तालाब में गिरा तो उसे निकालने की कोशिश में बड़ा भी डूब गया.

तालाब में डूबे बच्चे
तालाब में डूबे बच्चे

By

Published : Oct 25, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:53 PM IST

मसूरीः दोबाना गांव में खेलते समय दो मासूम बच्चे मछली तालाब में डूब गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मासूम भाई थे. इस घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बच्चों के पिता तालाब के पास स्थित फार्म हाउस में नौकरी करते हैं. सोमवार को वो काम पर गए थे. उनके साथ उनके 7 साल और 4 साल के दोनों बेटे भी चले गए. बताया जा रहा है कि दोनों भाई तालाब के पास खेल रहे थे. तभी 4 साल के विमल का पैर फिसल गया और सीधे तालाब में जा गिरा. उसे तालाब से निकालने के लिए 7 साल का भाई कोशिश करता रहा, लेकिन वो भी तालाब में गिर गया. आसपास कोई मौजूद नहीं होने की वजह से दोनों तालाब में रह गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई.

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, नामजद मुकदमा दर्ज

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर बाद तालाब में एक बच्चा देखा गया. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और भट्टा गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आयुर्वेदिक अस्पताल की डॉक्टर निधि गुरुंग ने बताया कि जब तक बच्चों को लाया गया, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंःबिजरानी रेंज में घास लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, तीन गंभीर रूप से घायल

उधर, मसूरी सीओ नरेंद्र पंत और कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. सीओ पंत ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन बच्चों के परिजनों ने पोस्टमॉर्टम न किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी से अनुमति ली है.

जिसके बाद कानूनी कागजी कार्रवाई कर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों के पिता विशाल पुन पुत्र लोक बहादुर की ओर से दिए गए पत्र में पुलिस से घटना को लेकर कोई कार्रवाई ना करने की बात कही है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details