विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के कोटडा बिरसानी में बड़ी घटना हुई है. यहां एक मकान गिर गया है. मकान के मलबे में दो बच्चे दब गए थे. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया जबकि दूसरे की मलबे में दबने से मौत हो गई है.
कोटडा बिरसानी में बारिश के कारण नवनिर्मित मकान का पिलर धंसने से मकान अचानक गिर गया. मलबे के नीचे दो बच्चे दब गए थे. दोनों बच्चे नए मकान के नीचे स्थित पुराने मकान की छत पर थे. मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए 8 साल की बच्ची को सुरक्षित बचा लिया जबकि 6 साल के दूसरे बच्चे का शव देर शाम बरामद हुआ है. हादसा नवनिर्मित मकान के पिलर के धंस जाने के कारण हुआ.