देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब तीन किलो चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का खुलासा किया.
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपी पंजाब के कुख्यात गैंग के बदमाशों के साथ काम करते थे, जिनको एसटीएफ पिछले काफी समय से गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी. देहरादून एसएसपी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर इलाके में चरस लाने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और साथ ही इलाके में चेकिंग अभियान भी शुरू किया.
पढ़ें-काशीपुर में कस्टडी से फरार आरोपी शाहनवाज गिरफ्तार, 23 दिनों तक कराई पुलिस महकमे की 'कसरत'