उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में आज सामने आये कोरोना के दो मामले, मदद कर मिसाल पेश कर रहे 5 दोस्त - Mussoorie Corona Update News

मसूरी में प्रशासन लगातार कोरोना के हालातों पर नजर बनाये हुए हैं. वहीं, कोरोनाकाल में कई लोग जरुरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. मसूरी में ऐसे ही पांच दोस्त लोगों के लिए मिसाल बन रहे हैं.

two-cases-of-corona-were-reported-today-in-mussoorie
मसूरी में आज सामने आये कोरोना के दो मामले

By

Published : May 28, 2021, 9:18 PM IST

मसूरी: शुक्रवार को मसूरी में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां 185 लोगों के कोरोना टेस्ट किये गये थे, जिसमें 96 आरटी-पीसीआर और 89 एंटीजन टेस्ट थे. जिसमें 1 एंटीजन और 1 आरटी-पीसीआर में कोरोना संक्रमित पाया गया. शुक्रवार तक 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव थे. 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, 34 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं, मसूरी क्षेत्र में आइवरमेक्टिन टैबलेट को हर व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा बूथ स्तर पर सभी बीएलओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, इसकी मॉनिटरिंग सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे.

पढ़ें-'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

कोरोनाकाल में मददगार बने 5 दोस्त

करोना काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए 5 सामने आये हैं. ये पांचों दोस्त मसूरी के रहने वाले हैं. मसूरी से पढ़ाई करने के बाद ये विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाकर काम कर रहे हैं. इन दिनों पांचों दोस्त मसूरी में अपने संसाधनों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.

पढ़ें-'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

सुप्रीम कोर्ट में बतौर अधिवक्ता काम कर रहे आर्यन देव उनियाल और उनके दोस्त दीपूल असवाल जो कॉरपोरेट जगत में काम करते हैं, राहुल असवाल और शुभम रौथाण इंजीनियर हैं व आशीष पुंडोरा मर्चेंट नेवी में काम करते हैं. इन सभी ने मिलकर गरीबों की मदद की बीड़ा उठाया है. ये अपने संसाधनों से राशन की किट तैयार कर लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें-प्रदेश के इन 7 जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा

मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बांटे सैनिटाइजर, मास्क

वहीं, मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष और सभासद जसबीर कौर ने बासाघाट देवीधार क्षेत्र के लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और विटामिन की गोलियां वितरित की. सभी से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह भी किया गया. सभासद जसवीर कौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है. उन्होने कहा कोरोना संक्रमण की लहर कम जरूर हुई है परंतु तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details