मसूरी: शुक्रवार को मसूरी में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां 185 लोगों के कोरोना टेस्ट किये गये थे, जिसमें 96 आरटी-पीसीआर और 89 एंटीजन टेस्ट थे. जिसमें 1 एंटीजन और 1 आरटी-पीसीआर में कोरोना संक्रमित पाया गया. शुक्रवार तक 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव थे. 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. वहीं, 34 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
मसूरी एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि मसूरी में कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं, मसूरी क्षेत्र में आइवरमेक्टिन टैबलेट को हर व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है. उन्होंने कहा बूथ स्तर पर सभी बीएलओ को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, इसकी मॉनिटरिंग सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे.
पढ़ें-'रामदेव पर हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई', IMA ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
कोरोनाकाल में मददगार बने 5 दोस्त
करोना काल में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए 5 सामने आये हैं. ये पांचों दोस्त मसूरी के रहने वाले हैं. मसूरी से पढ़ाई करने के बाद ये विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाकर काम कर रहे हैं. इन दिनों पांचों दोस्त मसूरी में अपने संसाधनों से गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.