मसूरी: देहरादून लाइब्रेरी रोड आइटीबीपी गेट के सामने दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे वाहनों में सवार 5 लोगों में से एक 14 वर्षीय युवक घायल हो गया. जिसे 108 की मदद से मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी-देहरादून-लाइब्रेरी रोड पर दो कारों की आमने सामने की टक्कर हो गई. दोनों ही कारें तेज गति में थी जो आइटीबीपी के गेट के मोड पर टकरा गई. जिसमें दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.