उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोइवाला को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, कालूवाला और बड़ोवाला में बनेंगी दो नहरें - डोइवाला न्यूज

सीएम त्रिवेंद्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विविध योजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि सरकार विकास की अनेक योजनाओं पर काम कर रही है. कई बड़ी योजनाएं धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है.

सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Jul 14, 2019, 9:07 PM IST

डोइवालाःराज्य में विकास को लेकर सरकार गंभीर है. कालूवाला और बड़ोवाला में सिंचाई के लिए दो नहरें बनाई जा रही हैं, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा. सीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला के कालूवाला में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण के कार्यक्रम के बाद कहा कि आज पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है. साथ ही वृक्ष लगाने से ही हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती है, बल्कि उसकी परवरिश करना भी जरूरी है. सीएम ने कहा कि वन विभाग द्वारा 10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में पौधारोपण कर रहा है और इस बार एक करोड़ नब्बे लाख वृक्षों को लगाने की कार्य योजना है.

डोइवाला में सीएम त्रिवेंद्र ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने अपनी डोइवाला विधानसभा में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 7 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री डोइवाला के कालूवाला के कालू सिद्ध मंदिर में माथा टेका उसके बाद मंदिर परिसर में रुद्राक्ष के पौधे रोपे. कालूवाला में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कालूवाला और बड़ोवाला के लिए सिंचाई के लिए 7 करोड़ 64 लाख की लागत से दो नहरें बनाई जा रहीं हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे उनको पूरा करने का काम कर रही है. पहला काम बीजेपी सरकार ने कांग्रेस को हटाने का काम किया और उसके बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया. वहीं सूर्यधार बांध जो

कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 55 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था अब यह बांध 28 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि बीजेपी सरकार विकास की अनेक योजनाओं पर काम कर रही है और डोइवाला में भी कई बड़ी योजनाओं पर कार्य हो रहा है. जिसमें सिपेट बड़ा संस्थान है जिसमें रोजगार की गारंटी है और हर साल 3 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम करेगा.

यह भी पढ़ेंः गौलापार में सड़क बनी तालाब, रेंगते नजर आए वाहन, लोगों में आक्रोश

वहीं रानीपोखरी में लॉ यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है. हर्रावाला में 300 बेड का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर कार्य हो रहा है. साथ ही उत्तराखंड का पहला कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर कुआंवाला में खुल गया है और इसके अलावा कई बड़ी योजनाएं धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन के अभाव के चलते यह योजनाएं रुकी हुईं हैं. जमीन मिलने के बाद फिल्म सिटी और अन्य बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा.

डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है और हरेला पर्व के मौके पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की तैयारी की जा रही है. कालूवाला क्षेत्र में 10 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details