विकासनगरः दोस्त की शादी के समारोह से लौट रहे कार सवार दो भाइयों की हादसे में मौत हो गई. हादसा हरबर्टपुर चौक पर हुआ, जहां उनकी कार एक डंपर से टकरा गई. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये हैं.
विकासनगर के हरबर्टपुर में वार्ड नंबर 2 निवासी गंगेश और रोहित पुत्र गणेश प्रसाद रविवार की रात में एक शादी समारोह में विकासनगर गए हुए थे. घर वापसी के दौरान जैसे ही कार हरबर्टपुर चौक पर पहुंची, डंपर से टकरा गई. हादसे में कार सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को लेमन अस्पताल भर्ती कराया. चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया.