उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टौंस नदी में नहाने गए B.Tech के दो छात्र बहे, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू - देहरादून न्यूज

पुलिस ने टौंस नदी में बहे दोनों छात्रों की तालाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. काफी देर बाद एसडीआरफ को दोनों के शव बरमाद हुआ है. दोनों छात्रों के शवों को पुलिस को सौंप दिया गया है.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Oct 8, 2019, 4:43 PM IST

देहरादून: गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र में चंद्रोटी गांव के पास टौंस नदी में नहाने गए बी.टेक के दो छात्र बह गए थे. पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया है. मृतकों को पहचान अंशुमन शुक्ला (17) निवासी गोड़ा और सचिन पुंडीर (19) निवासी सहसपुर, देहरादून के रूप में हुई है.

जानकारी मुताबिक, दशहरे वाले दिन मगंलवार को अंशुमन शुक्ला और सचिन अपने एक अन्य दोस्त के साथ चंद्रोटी गांव के गए थे, जहां अंशुमन शुक्ला और सचिन तो टौंस नदी में नहाने चले गए, जबकि तीसरा छात्र नदी के किनारे पर ही बैठा हुआ था. इस दौरान अंशुमन और सचिन नदी के तेज बहाव में बह गए. तीसरे छात्र ने तत्काल इसका सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.

घटना स्थल की तस्वीर

पढ़ें- वन्यजीव सप्ताह: दुर्लभ वन्यजीवों के संरक्षण पर हुआ मंथन, पोस्टरों का किया विमोचन

पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ दोनों छात्रों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कुछ दूरी पर पर एसडीआरएफ ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस दोनों छात्रों के बारे में अन्य जानकारियों को जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details