ऋषिकेश: ब्लैक फंगस लगातार जानलेवा साबित हो रहा है. एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो गई. ब्लैक फंगस से मरने वाला पहला मरीज मेरठ के रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं, दूसरी मौत देहरादून के रहने वाले एक 65 वर्षीय मरीज की हुई.
पढ़ें-कोरोनाकाल में गर्भवतियों के लिए एम्स के चिकित्सकों की सलाह, टीके से ना घबरायें
शुक्रवार शाम 6 बजे तक एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के कुल 61 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है. एक मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
पढ़ें-उत्तराखंड की दो फैक्ट्रियों में बनेगी ब्लैक फंगस की दवा, एम्स ऋषिकेश ने भी कसी कमर
शुक्रवार को ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 10 नए मरीजे मिले है, जिनकी उपचार किया जा रहा है. अभी एम्स में ब्लैक फंगस के 56 रोगी भर्ती हैं.