डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को सरकार में शामिल किया गया है. जिसमें पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य और संजीव सैनी को वन विकास निगम के सदस्य पद पर नामित किया गया है.
2022 से पहले भाजपा अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रही है. जिसमें डोईवाला विधानसभा के दो कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. डोईवाला के मारखम ग्रांट के पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह को अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य पद पर नामित किया गया है. वहीं, संजीव सैनी को वन विकास निगम में सदस्य पद के लिए नामित किया है. इससे पहले डोईवाला के वरिष्ठ भाजपा नेता करण वोहरा को राज्यमंत्री बनाया गया था.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं
अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य पद पर नामित परमिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो छोटे से छोटे कार्यकर्ता का भी सम्मान करती है. उन्होंने कहा वे इस जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. वे रात दिन जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे.