मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर कोलूखेत के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए देहरादून इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मसूरी में तेज रफ्तार दो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, एक ही हालत गंभीर - उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें
मसूरी में तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों की टक्कर हो गई है. हादसे में एक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
मसूरी में तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर
ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा पर हमले की सीएम त्रिवेंद्र ने की निंदा, कहा- बंगाल की जनता देगी जवाब
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, दोनों बाइक की टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. हादसे में बाइक सवार प्रदीप कुमार निवासी सवली जौनपुर टिहरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, दूसरे बाइक सवार को मामूली चोटें आईं हैं.