देहरादून: बीते देर रात राजपुर के शहंशाही आश्रम के पास बाइक अनियंत्रित होने के कारण दो युवक गहरी खाई में गिर गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवकों को एम्बुलेंस के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने बताया युवकों के पैर में फैक्चर होने के साथ ही कई गंभीर चोटें भी आई है.
बता दें कि कल शाम को दून निवासी अक्षय लखेरा (22 वर्ष) और नितिन (23 वर्ष) दोनों बाइक में शिखर फॉल की तरफ घूमने गए थे. इसी दौरान इनकी बाइक अनियंत्रित होकर शहंशाही आश्रम के पास खाई में गिर गई. किसी तरह अक्षय लखेरा ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. थाना राजपुर को कंट्रोल रूम की मदद से सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की टीम ने करीब 100 से 150 मीटर गहरी खाई से रस्सियों के माध्यम से दोनों युवकों को बाहर निकाला. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेज दिया. डॉक्टरों का कहना है कि दोनों युवकों को पैर में फैक्चर होने के साथ ही कई गंभीर चोटें भी आई है. हालांकि, दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है.