ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लोगों के साथ ATM बदलकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश: ATM बदलकर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल - एटीएम ठग गिरफ्तार
ऋषिकेश में ATM बदलकर ठगी करने वालों की काफी दिनों से शिकायत आ रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया है.
गौर हो कि थाना ऋषिकेश में एटीएम ठगी को लेकर आई शिकायतों पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा अलग- अलग टीम गठित की गई थी. जिसके बाद टीम द्वारा कई एटीएम एवं अन्य प्रतिष्ठानों के 60 से 70 सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी इकट्ठा कर पुलिस द्वारा जांच आगे बढ़ाई गई और मुखबिरों के सहयोग से एटीएम ठगी करने वाले बदमाशों को हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आते समय पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा.
पुलिस ने इनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं 3,500 रुपये की नकदी बरामद की है. दोनों आरोपी बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.