विकासनगर: सेलाकुई थाना क्षेत्र में बीते दिनों जिला सहकारी बैंक सहित कई जगहों पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, माउस और नकदी बरामद की है.
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे करीब 80 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. जिसमें दो अभियुक्त इस घटना में लिप्त पाए गए. जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एबीसी बेयरिंग कंपनी के पास अभियुक्त रिजवान एवं शहजाद को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की घटना में चोरी किया गया लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर माउस एवं नकदी बरामद की है.