उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर : एक लाख रूपये की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - विकासनगर स्मैक तस्करी समाचार

30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ा गया है. आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

vikasnagar smack smuggling news, विकासनगर स्मैक तस्करी न्यूज
दौ स्मैक तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 8, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:33 PM IST

विकासनगर :सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला चौक पर पुलिस ने 30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ा है. बरामद किए गए स्मैक की कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है.

बता दें कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान धर्मावाला चौक से करीब 300 मीटर सहारनपुर रोड पर दो व्यक्ति वाहन में एकांत स्थल पर संदिग्ध अवस्था में पाए गए. संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को कार सहित पकड़ लिया.

यह भी पढे़ं-बिजली कटने से नाराज युवक पहुंचे पावर हाउस, कर्मचारियों पर तानी पिस्टल

एसएचओ सहसपुर राजीव रौथाण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में पैसे के लालच में स्मैक बेचने की बात कबूली है. दोनों ही आरोपी सहारनपुर के गांव मिर्जापुर के रहने वाले हैं. आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details