देहरादून: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक जरूरी प्रतिष्ठान खोलने की निर्धारित शर्तो के साथ छूट दी गई है. लेकिन बीती रात शराब की दुकान खुली होने पर राजपुर पुलिस ने सेल्स मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति को लॉकडाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
पुलिस ने 23 मई की रात गश्त के दौरान देखा कि कुल्हान चौक के पास अंग्रेजी शराब का ठेका निर्धारित अवधि के बाद भी खुला था. जहां दो व्यक्ति सेल्स मैनेजर आनंद शर्मा और सेल्स मैन सुनील राणा मौजूद थे. इस दौरान दोनों बिना मास्क और ग्लब्स के लोगों को शराब बेच रहे थे. जिनके द्वारा लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था. जिस पर पुलिस टीम ने दोनो को मौके से गिरफ्तार कर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया.