देहरादून:थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत अजबपुर इलाके में बुधवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की हत्या कर दी. अब इस हत्याकांड में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है. घटना के बाद से हत्याकांड को वर्कआउट करने में जुटी पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों के शिकंजे में घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी अनिकेत और विनय गिरफ्त में आ गए हैं. जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर को मौत के घाट उतारने वाले उसकी प्रॉपर्टी कारोबार के सहयोगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिहारीगढ़ सहारनपुर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर हत्याकांड में पुलिस को सफलता वहीं, ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि हत्यारोपियों की धरपकड़ के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग भी की गई. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर उर्फ राजेंद्र पुंडीर के हत्याकांड को अंजाम देने का मकसद प्रॉपर्टी विवाद में आपसी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस इस घटना क्रम की सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी है. वहीं, इस हत्याकांड में नामजद विनय और अनिकेत के अलावा पर्दे के पीछे कितने और लोग हैं पुलिस इन कड़ियों को भी जोड़ने में जुटी है.
पढ़ें-कुंभ मेले को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की SOP, इन नियमों का करना होगा पालन
यूपी के रहने वाले हैं हत्यारोपी अनिकेत और विनय
वहीं, इस हत्याकांड को लेकर अभी तक की जांच पड़ताल के संबंध में देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र रावत ने बताया कि घटना के बाद देर रात से पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ में जुटी हैं. घटना के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन लगातार छानबीन और जांच-पड़ताल के बाद हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों की पहचान अनिकेत और विनय नाम से हुई है, जोकि सहारनपुर, बिहारीगढ़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनका अपराधिक इतिहास भी पहले से लंबा चौड़ा है.
पढ़ें-कुंभनगरी के बाहरी इलाकों को भी दिया जाएगा धार्मिक स्वरूप- सीएम त्रिवेंद्र
प्रथम दृष्टया राजू बॉक्सर को मौत के घाट उतारने वाले प्रॉपर्टी कारोबार में आपसी लेनदेन और रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिए जाने के अभी तक इनपुट मिले हैं. अभी तक की जानकारी में यह भी पता चला है कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्त लंबे समय से राजू बॉक्सर के साथ ही काम कर रहे थे. हालांकि इस हत्याकांड में पर्दे के पीछे और कितने लोग हैं इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. देहरादून एसएसपी रावत के मुताबिक गुरुवार शाम तक पूरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा कर खुलासा कर दिया जाएगा.