विकासनगर:यमुना नदी में अवैध खनन की सूचना पर विकास नगर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. साथ ही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी कब्जे में लिया है.
विकासनगर थाना इंचार्ज गिरीश नेगी ने बताया कि देर रात यमुना नदी में खनन चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो खनन माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस नदी में उतर गई. पुलिस ने खनन में लगे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर तेजी से आगे बढ़ाया.