उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: अवैध खनन में दो गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज को आई चोट - विकासनगर देहरादून अवैध खनन न्यूज

विकासनगर में यमुना नदी में अवैध खनन के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार होने में सफल रहा.

vikasnagar dehradun illegal mining news, विकासनगर देहरादून अवैध खनन न्यूज
अवैध खनन के मामले में दो गिरफ्तार.

By

Published : May 29, 2020, 4:41 PM IST

विकासनगर:यमुना नदी में अवैध खनन की सूचना पर विकास नगर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं. साथ ही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भी कब्जे में लिया है.

विकासनगर थाना इंचार्ज गिरीश नेगी ने बताया कि देर रात यमुना नदी में खनन चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो खनन माफिया को पकड़ने के लिए पुलिस नदी में उतर गई. पुलिस ने खनन में लगे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर तेजी से आगे बढ़ाया.

यह भी पढे़ं-टिहरी के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना संक्रिमितों का आंकड़ा पहुंचा 62

ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किया गया. लेकिन कुल्हाल पुलिस चौकी इंचार्ज अचानक गिर गए. इस दौरान उनको हल्की चोट आई है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details