ऋषिकेश: थाना रायवाला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है.
बता दें, रायवाला में कुछ लोग लॉकडाउन में पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए इसका फायदा उठाकर कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी कर कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया.