उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: लॉकडाउन में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे 2 युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज - Raiwala police station incharge Hemant Khanduri

थाना रायवाला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Rishikesh
लॉकडाउन में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 9:37 AM IST

ऋषिकेश: थाना रायवाला पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है.

बता दें, रायवाला में कुछ लोग लॉकडाउन में पुलिस की व्यस्तता को देखते हुए इसका फायदा उठाकर कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी कर कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया.

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक स्कूटी में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे थे. जिन पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम कि धारा 60 और धारा 188 में मुकदमा दर्ज किया है.

पढ़े-जानिए गंगा के स्वच्छ होने का ज्योतिष और वैज्ञानिक आधार

वहीं, थाना प्रभारी रायवाला हेमंत खंडूरी ने बताया कि कच्ची शराब की तस्करी करने वाले दोनों युवक छिद्दरवाला के रहने वाले हैं, आगे उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र में नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जाएगी.

Last Updated : Apr 14, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details