डोईवाला: लॉकडाउन में सरकार ने सशर्त शराब की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए थे. शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन कुछ जगहों पर शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है.
डोईवाला कोतवाली पुलिस के अनुसार ऋषिकेश रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर मालिक और सेल्समैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसकी वजह से दुकान के बाहर अनावश्यक भीड़ जमा हो रही थी.