विकासनगरःओशो पिरामिड आश्रम हथियारी में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला कर एक व्यक्ति को घायल करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात्रि ओशो पिरामिड आश्रम हथियारी में गोली चलने की घटना हुई थी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. टीम ने देखा कि आश्रम के किचन के बाहर बरामदे में विक्रम भोला घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है. विक्रम गोविंदपुरी नई दिल्ली का रहने वाला है. उसके बाएं पैर पर घुटने के नीचे गोली लगी थी.
छानबीन में पुलिस को पता लगा कि विक्रम की चंद्रभान और बलराज कौशल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर दोनों ने पहले विक्रम भोला के साथ मारपीट की और फिर लाइसेंसी रिवाल्वर से विक्रम पर फायर झोंक दिया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.