उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओशो पिरामिड आश्रम में एक व्यक्ति को मारी गोली, ट्रस्टी समेत दो गिरफ्तार - विकासनगर लेटेस्ट न्यूज

ओशो पिरामिड आश्रम में आपसी विवाद में दो लोगों ने एक शख्स को गोली मार दी. इस घटना में वह बुरी तरह घायल है. पुलिस ने ट्रस्टी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

two-arrest
two-arrest

By

Published : Jan 4, 2021, 9:48 PM IST

विकासनगरःओशो पिरामिड आश्रम हथियारी में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला कर एक व्यक्ति को घायल करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात्रि ओशो पिरामिड आश्रम हथियारी में गोली चलने की घटना हुई थी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. टीम ने देखा कि आश्रम के किचन के बाहर बरामदे में विक्रम भोला घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा है. विक्रम गोविंदपुरी नई दिल्ली का रहने वाला है. उसके बाएं पैर पर घुटने के नीचे गोली लगी थी.

छानबीन में पुलिस को पता लगा कि विक्रम की चंद्रभान और बलराज कौशल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिस पर दोनों ने पहले विक्रम भोला के साथ मारपीट की और फिर लाइसेंसी रिवाल्वर से विक्रम पर फायर झोंक दिया. घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

पढ़ेंः BJP विधायक प्रदीप बत्रा को SC से बड़ी राहत, अवैध कंस्ट्रक्शन को गिराने पर 2 हफ्ते की रोक

प्रभारी निरीक्षक राजीव रौंथाण ने बताया कि घायल की महिला मित्र कुमारी केतकी की लिखित तहरीर के आधार पर चंद्रभान और बलराज कौशल को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बलराज कौशल के पास से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में बलराज कौशल ने बताया कि वह ओशो आश्रम का ट्रस्टी भी है.

राजीव रौंथाण ने बताया कि इस संबंध में भी जांच की जाएगी. साथ ही लाइसेंसी असले का दुरुपयोग करने पर आर्म एक्ट का अभियोग भी दर्ज किया गया है. साथ ही लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट अलग से जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details